Bakwas News

गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल का जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

अरवल । जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा आज गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ऐतिहासिक गाँधी मैदान अरवल में मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी अरवल एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा परेड संबंधी अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।

 

जिला पदाधिकारी द्वारा मैदान के साफ सफाई व्यवस्था, सजावट, वैरीकेडिंग एवं रंग-रोगन का कार्य ससमय पुरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल सभी कैडेट को उपयुक्त ढंग से मार्च पास्ट करने के लिए कई निदेश दिये। उन्होने कहा कि मार्च पास्ट के समय सभी कैडेट एक समान ढंग से कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। किसी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गाँधी मैदान में अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों, स्वतंत्रता सेनानियों, मीडिया कर्मियों एवं महिलाओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान में एम्बुलेंस की व्यवस्था सिविल सर्जन, अरवल द्वारा किया जायेगा। फायर ब्रिगेड की एक टीम गाँधी मैदान, अरवल में जिला अग्निशाम पदाधिकारी, अरवल द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment