अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारी गणों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने हेतु संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई।” हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। वोट जैसा कुछ नहीं, वोट डालेंगे हम।
जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। बिना पक्षपात के मतदान करें। एक-एक वोट के महत्व को समझे। हरे नहीं मताधिकार का सही प्रयोग करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान निर्वाचक नियमावली, प्रबंधन और उसके गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने में बहुमूल्य योगदान हेतु दोनों विधानसभा क्षेत्र अरवल एवं कूथों के बीएलओ को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही सभी मतदाताओं द्वारा राष्ट्रीय गान भी गाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नाजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।