Bakwas News

युवती अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

अरवल। किंजर थाना इलाके से विगत तीन दिन पूर्व तीन लड़कियों की गायब होने के मामले में तीनों आरोपित को अलग-अलग जगह से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने स्वजन के बयान पर शादी के नीयत से अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तीनों को जहानाबाद और पटना इलाके से बरामद कर लिया है।

 

थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक कड़ौना ओपी क्षेत्र के बुलाकी विगहा गांव निवासी नीरज कुमार, काको थाना क्षेत्र के सुकना विगहा के प्रदुमन उर्फ करीमन कुमार और पालीगंज थाना क्षेत्र के अजदा गांव निवासी विकास भारती शामिल हैं। तीनों लड़कियों को भी बरामद कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। सभी मंदिर में शादी रचा लिए हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment