करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत के मुखिया राम एकबाल साव के सौजन्य से पंचायत क्षेत्र के सभी सभी गांव के मंदिरों में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न नहीं हो जाएगा, तब तक सभी मंदिरों में प्रतिदिन साफ सफाई की जाएगी।
इस पहल को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पूरे पंचायत क्षेत्र मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हो गया है। ग्रामीण भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामीण के उत्साह चरम पर है। ग्रामीणों को उत्साह को देखते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के सभी मंदिरों को 22 जनवरी को सजाया जाएगा। साथ ही सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।