Bakwas News

दक्षिण बिहार बैंक कलेर शाखा से 70 लाख की हुई फर्जी निकासी, जांच में जुटी कलेर पुलिस

अरवल जिले के कलेर प्रखंड मुख्यालय स्थित दक्षिण बिहार बैंक शाखा में लगभग 50 से अधिक किसानों के कृषि ऋण खाते से लाखों रुपये फर्जी तरीके से निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक प्रबंधक आदित्य देव सिंह के बयान पर कलेर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वर्ष 2017-18 में कलेर के दक्षिण बिहार बैंक शाखा में तात्कालीन शाखा प्रबंधक राम अवतार प्रसाद के द्वारा लगभग 50 किसानों के कृषि श्रेणी के खाते में लगभग 70 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। जब ऋण धारकों को इस बात का पता चला तो उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य बैंक के अधिकारियों से शिकायत की। दिलचस्प बात तो यह है कि अधिकांश खाता वैसे फर्जी वोटर आईडी कार्ड के आधार पर खोले गए हैं जिनका नाम पता का सत्यापन नहीं हो पाया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रिकवरी एजेंट के द्वारा ऋण की वसूली को लेकर किसानों के नाम पता के सत्यापन के बाद उनके घर पहुंचे। वैसे कोई भी किसान गांव में नहीं दिखाई पड़ा।

 

ऋणधारकों के वोटर कार्ड, पहचान पत्र, कई दस्तावेज, जमीन संबंधी कई कागजात विल्कुल फर्जी पाए गए हैं। शाखा प्रबंधक आदित्य देव सिंह ने कई किसानों से मुलाकात की। किसानों से मुलाकात करने के बाद वर्ष 2017-18 में तात्कालीन शाखा प्रबंधक राम अवतार प्रसाद द्वारा लगभग 50 किसानों के कृषि श्रेणी के खाते में लगभग 70 लाख रुपये की कर ली गई। बैंक प्रबंधक ने पूर्व प्रबंधक राम अवतार प्रसाद पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व प्रबंधक नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत वियावनी गांव के निवासी हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष फूलचंद यादव ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आदित्य देव सिंह के बयान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment