अरवल। नगर परिषद क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक कन्या मध्य विद्यालय खनगाह में गुरुवार को निशुल्क पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पशु स्वास्थ्य एवं उत्पाद संस्थान एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ रविंद्र भारती, डॉ विनीता रानी डॉ राखी सिंह एवं समाजसेवी कन्हैया पासवान के द्वारा कार्यक्रम को उद्घाटन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक अपनी पशुओं की समस्या को लेकर पहुंचे थे। पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों तथा उसे बचाव को लेकर व्यापक जानकारी दी गई। पशुपालकों को ठंड के मौसम में अपने पशुओं को विशेष ध्यान रखना की सलाह दी गई।