Bakwas News

एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जाने के आदेश पर स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश

करपी,अरवल । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों से कूड़ा उठाने के लिए दो स्वच्छता कर्मी शुरुआत के दिनों में रखे गए थे। इनमें एक का काम घरों से कचरा उठाकर कचरा गाड़ी में डालना था तथा दूसरा ठेला चलता था ।नए सरकारी आदेश के मुताबिक अब प्रत्येक वार्ड में सिर्फ एक ही स्वच्छता कर्मी रखे जाएंगे ।जिसके फलस्वरुप दूसरे स्वच्छता कर्मी को हटाने की प्रक्रिया चल रही है

 

सरकार के इस फैसले से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश है । दोरा पंचायत में एक जनवरी से स्वच्छता कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है । स्वच्छता कर्मी संजू कुमारी, विनोद दास, हरेंद्र दास, हृदय कुमार ,पिंकू दास, के द्वारा के बताया गया कि 7 माह से कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा था ।लेकिन अचानक इस आदेश के बाद हम लोगों के बीच मायूसी है । एक जनवरी से कूड़ा उठाने का कार्य भी बंद कर दिया गया है । इस संबंध में पूछे जाने पर स्वच्छता समन्वयक जावेद अख्तर ने बताया कि किसी पंचायत से हड़ताल की सूचना नहीं है ।

 

लेकिन सरकार का नया आदेश के मुताबिक एक वार्ड में एक ही स्वच्छता कर्मी रहेगे / ऐसे में जो स्वच्छताकर्मी का कार्य बेहतर होगा उसे पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव मिलकर बहाल कर देंगे। इस फैसले से स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश है।

 

स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि जीविका मिलने के बाद हम लोग पूरी तन्मयता के साथ प्रतिदिन कचरा उठाने एवं ठेला पर लाद कर ले जाने का कार्य कर रहे थे। एक साथी के हटने से कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इन्होंने सरकार से दोनों बहाल स्वच्छता कर्मी को रखने की मांग की है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment