कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में विधुत विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रूख अपना रही है। विधुत विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। विधुत विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को भी विद्युत विभाग के कुर्था विधुत प्रशाखा के कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
कुर्था थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कनीय सारणी पुरुष राधामोहन गुप्ता, बिलिंग सुपरवाइजर अम्बुज कुमार,मानव बल राकेश कुमार,पीयूष कुमार,पंकज कुमार सहित अन्य मानव बल मिस्त्री के साथ छापेमारी दल गठित कर कुर्था थानाक्षेत्र के ग्राम कुर्था में छापेमारी की गई।
जिसमें कुर्था निवासी मोहम्मद गफर अंसारी पिता मो इशाक पर 5847 रुपये,सुनील कुमार पिता गणेश यादव पर18631 रुपये,अरुण कुमार पिता चंद्रविलास शर्मा पर 18645 रुपये ,अरविंद कुमार पिता रामवरण मिस्त्री पर 23100 रुपये जुर्माना एवं 3262 रुपये पूर्व का बकाया जोड़ते हुए 26362 रुपये,धर्मेन्द्र शर्मा पिता सुदर्शन सिंह पर 29743 रुपये,आशा देवी पति भोला प्रसाद पर 21669 रुपये एवं 15779 पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 37447 रुपये एवं कुर्था डीह निवासी नरेंद्र नारायण पिता रामकेवल यादव पर 4671 रुपये जुर्माना तथा 54060 रुपये पूर्व का बकाया जोड़ते हुए कुल 58731 रुपये की राजस्व की क्षति कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि इससे विभाग को कुल 195406 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। तीनों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए कुर्था थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।