Bakwas News

जनता दरबार में 17 परिवादियों का सुना गया फरियाद

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेशानुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 17 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, व्यापार मंडल, अतिक्रमण, म्यूटेशन, लोहिया स्वच्छ, नाली गली, आई सी डी एस, पथ निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम बैदराबाद निवासी अनुप साव द्वारा बताया गया कि आम रास्ते के किनारे से सरकारी चापाकल को विजय साव की पत्नी द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया है तथा चापाकल उखड़ने से गाँव के लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतें हो रही है।

 

इसे जाँच कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम पंचायत सकरी निवासी आशा देवी के साथ अन्य स्वच्छता कर्मियों द्वारा बताया गया कि हमलोगों को माह मार्च 23 से अबतक वेतन भुगतान की राशि मुहैया नहीं कराई गई है। हमलोग पंचायत में स्वच्छ सफाई का कार्य कर रहे है। हमलोंगो को वेतन मुहैया करवाने की कृपा की जाय।

 

 

इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा डी पी एम अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम सैदपुर धावा निवासी कुसुम देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति शराबी है तथा शराब पीकर जमीन को बेच देते है। मेरी दो बेटिया है।

 

जमीन बिक्री पर रोक लगवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, वन स्टॉप सेन्टर, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारी को प्रेरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment