Bakwas News

साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख जामा योजना मानक से कम होने पर जताई गई नाराजगी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 23-20 के द्वितीय तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा समिति का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भू अर्जन पदाधिकारी कुमार विनोद ने किया। बैठक में उप विकास आयुक्त रविन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग) मनीष कुमार, आर बी आई से एल डी ओ गौरव सिंह, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक रजनीकांत सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक जयनाथ कुमार, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जिले के बैंकों के जिला समन्वयक ने भाग लिया एवं संबोधित किया तथा इसपर बिन्दुवार तरीके से समीक्षा की गई।

 

सर्वप्रथम जिले के वार्षिक साख योजना में उपलब्धि एवं ऋण जमा अनुपात जो कि 30 सितंबर के अनुसार क्रमशः 36.12% तथा 42.49% रहा, जिस पर चर्चा की गई तथा वित्तीय वर्ष 23-24 में इसमें वृद्धि करने के निर्देश दिए गए। जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना मानक से कम रहा उस पर भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया।

 

वार्षिक साख योजना में पूरे बिहार में जिले का 33वां तथा ऋण जमा अनुपात में जिले का 33वां स्थान रहा, जिसमे और वृद्धि की आवश्यकता है। वार्षिक साख योजना में लक्ष्य से कम प्राप्ति वाले बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने लक्ष्य को इस वित्तीय वर्ष में प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

 

 

पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ योजना की समीक्षा की गई एवं लक्ष्य से कम प्राप्ति पर सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ इत्यादि के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋणों का वितरण करें एवं माह के अंत तक लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। भू अर्जन पदाधिकारी ने बैंकों को अन्य कई बिन्दुओं पर निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास प्रबंधक रजनीकांत सिंह के द्वारा पी एम पी को लॉन्च किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment