करपी,अरवल। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस क्रम में इन्होंने सभी पंचायत के उपस्थित आवास सहायकों से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस वित्तीय वर्ष में सरकार के द्वारा दिए गए लक्ष्य एवं प्राप्त उपलब्धि पर विचार विमर्श किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 498 आवास मरम्मत करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
1 अप्रैल 2010 के पूर्व जिन लोगों ने आवास का निर्माण करवाया था और जिनके छत का निर्माण नहीं हुआ था या फिर जिनके आधा अधूरा क्षतिग्रस्त आवास हैं ऐसे लोगों के आवास को पूर्ण करने के लिए यह योजना लाई गई है। इसके तहत पचास हजार की राशि दी जाती है। इस राशि से लाभुक अपने क्षतिग्रस्त आवास को मरम्मत करता है। इन्होंने सभी आवास सहायकों को निर्देश दिया की पूरी पारदर्शिता के साथ लक्ष्य की शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाए। प्रत्येक पंचायत के आवास सहायकों से इस योजना में दिए गए लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।