कुर्था,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 154 लोगों का एंटी नेन्टल चेकअप किया गया। जिसमें से 10 महिलाओं को उच्च जोखिम के तहत पहचान की गई ।सुरक्षित प्रसव हेतु सभी गर्भवती महिलाओं को आवश्यक चिकित्सीय सलाह एवं दवा उपलब्ध कराई गई।
उपरोक्त कार्यक्रम के साथ-साथ नियमित टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण हेतु राज्य के प्रशिक्षण कर्ता रणवीर कुमार, धर्मवीर कुमार स्टेट (आरआई सेल) डाॅ विद्याभूषण सिंह, डॉक्टर कुणाल किशोर कुमार द्वारा योग्य दंपति , गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम वर्ष के बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण सर्वे हेतु सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम आशा फैसिलिटेटर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार राकेश रंजन प्रखंड प्रचार प्रशिक्षक अनिल कुमार शाहबाज आलम बीएमसी इत्यादि कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।