कुर्था,अरवल। कुर्था बाजार स्थित पीएनबी शाखा से मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे एक महिला के झोले से अज्ञात बदमाश द्वारा 38000 रुपये उड़ा ली गई। यह घटना बैंक के अंदर ही घटित हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैथालोदीपुर गांव निवासी पीड़ित महिला किरण देवी ने बताई कि मैं कुर्था बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में झोले में 38000 रुपया लेकर पैसा जमा करने के लिए आई थी।
बैंक के अंदर काउंटर के पास एक युवक से रुपया भरने वाला फॉर्म के बारे में पूछा तो उसने वह फॉर्म लाकर दे दिया और मुझसे कितना रुपया जमा करना है।पूछा उसके बाद वह फॉर्म भरने लगा तथा मोबाइल नंबर पूछने लगा मुझे नंबर पता नहीं था तो मैंने पुत्र से अपना नंबर भेजने को कहा इतने में युवक फॉर्म को आधा भरकर छोड़ दिया और कहने लगा कि आज अब जमा नहीं होगा समय खत्म हो गया इसके बाद मैं उसके बातों में आ गई और उसके साथ बैंक के सीढ़ियों से बात करते हुए नीचे उतर गई।
तत्पश्चात जब कुछ देर बाद झोला देखा तो पैसे के बदले रुमाल में बैण्डल बनाकर बांधकर कोई चीज रखा हुआ था उसे खोलकर देखा तो कागज का रुपये जैसा बंडल बनाया हुआ था।
उसके बाद हमारी होश उड़ गई और रोते हुए मैं बैंक मैनेजर के पास गई और सारी बात की जानकारी दी तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगने का सुझाव दिया। इस संबंध में महिला ने थाने में जाकर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को लिखित आवेदन दिया। हालांकि आवेदन देखते ही थानाध्यक्ष ने महिला से जरुरी पूछताछ कर त्वरित कारवाई करते हुए बैंक प्रबंधक से बात की और महिला के साथ बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अनुसंधान में जुट गए।