Bakwas News

इंडोर स्टेडियम अरवल में स्कूल एसोसिएशन की बैठक

अरवल। जिला मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाईल अहमद ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा और मार्गदर्शन दें कि वह जिले का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर सके।

 

उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। संगठन की मजबूती में सभी स्कूल संचालकों का सहयोग जरूरी है। मौके पर डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार, पायस मिशन स्कूल के निर्देशक राजकुमार समेत अन्य स्कूल संचालकों और शिक्षकों को सम्मानित करते हुए नववर्ष की बधाई भी दी गई। मौके पर संगठन के अध्यक्ष कुशवाहा चंदन हिमांशु कुमार भारती अमरेश कश्यप आदि मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment