अरवल। कलेर प्रखंड के जमुहारी खेल मैदान में फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। मौके पर समाजसेवी ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर सामाजिक समरसता का भाव भी पैदा होता है। आने वाले दिनों में इस इलाके से भी बेहतर खिलाड़ी राज्य तथा देश स्तर पर जाएंगे।
यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर बेलसार क्रिकेट टीम बनाम माहपुर बारा के बीच खेला गया। बेलसार की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी माहपुर बारा की टीम निर्धारित ओवर में 123 रन ही बना सकी। बेलसार ने इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच के विजेता रहे बेलसार व उपविजेता माहपुर बारा टीम को सभी अतिथियों द्वारा नगद इनाम और शील्ड प्रदान किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य अजय पासवान, विशाल कुमार, सुमित कुमार, शिबू कुमार, नीरज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।