Bakwas News

लुधियाना में मजदूर की मौत, शव आते ही गांव में मचा कोहराम

अरवल। अरवल नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 17 महुवरी निवासी राजू साव की मौत पंजाब के लुधियाना में हादसे में मौत हो गई। वेलुधियाना में सड़क बनाने वाली कंपनी में काम करते थे । किरान चलाते समय हादसा हो जाने के क्रम में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही गांव में राजू साव का शव पहुंचा,परिजनों में कोहराम मच गया। वे घर के एकमात्र कमाओ सदस्य थे। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। ऐसे में हादसे की भेंट चढ़ जाने से परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। परिजनों के क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

 

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह तथा नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि टूना शर्मा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment