Bakwas News

हिट एंड रन मामले में कई स्थान पर आंदोलन

करपी,अरवल । भारत सरकार के द्वारा हिट एंड रन मामले में कानून पारित किए जाने के बाद वाहन चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

मिर्जापुर ,महतपुरा ,करपी बस स्टैंड में चालकों का आक्रोश देखा गया। मिर्जापुर तथा महतपुरा में चालकों ने सड़क जाम कर दिया वही करपी बस स्टैंड में टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए चालकों ने प्रदर्शन किया।

 

चालकों का कहना है कि वाहन चालक कभी भी जानबूझकर दुर्घटना नहीं करते हैं। बल्कि परिस्थितिवस ऐसी घटनाएं होती है।ऐसे में सरकार के द्वारा 7 लाख रुपए जुर्माना एवं 10 साल तक का सजा का प्रावधान अनुचित है। वाहन चालक मामूली वेतन पर वाहन चलाने का कार्य करते हैं। ऐसे में अगर दुर्घटनाएं घटती है तो इस कड़े प्रावधान के तहत उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी एवं परिवार भी बर्बाद हो जाएंगे।

 

चालकों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कहा कि जब तक इस काले कानून को वापस नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।

 

उधर आंदोलन के बाद सड़क जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी का फायदा कई ऑटो चालक भी उठा रहे हैं। जिसके फल स्वरुप मामूली दूरी तय करने में भी आम जनों को काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिन्हें जरूरी है सड़क जाम के कारण वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment