अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि अरवल जिला में योगदान देने के कुछ दिनों पश्चात ही मेरे समक्ष शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी निर्वाचन विभाग में आपूर्ति किये गये सामग्रियों एवं अन्य तरह के विपत्रों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी से समीक्षोपरान्त जानकारी दी गई कि 2014, 2019, लोकसभा आम चुनाव, 2020 विधानसभा आम चुनाव एवं 2022 नगरपालिका चुनाव के कई विपत्र आवंटन एवं विभिन्न कारणों से लबित है।
जिला पदाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी पर नाराजगी जाहीर करते हुए यथाशीघ्र विपत्रों की जॉच करते हुए नियमानुसार भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया था। फलस्वरूप 2019 से 2022 तक के विपत्रों का भुगतान (लगभग 96 लाख रूपये) किया जा रहा है।
साथ ही आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण 2014 लोकसभा आम चुनाव के विपत्रों का भुगतान हेतु आवंटन की मांग की गई है। जिसे शीघ्र भूगतान कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया है कि वेण्डरों द्वारा किये गये सामान आपूर्ति एवं कार्यों का विपत्र भुगतान गुणवत्तापूर्ण रूप से किये जाये एवं किसी भी वेण्डर को भुगतान में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो जिला पदाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत कर सकते है।