अरवल । जिले के मधुश्रंवा अवस्थित बाबा मधेश्वर नाथ और बालाजी वेंकटेश मंदिर में देर शाम अपर समाहर्ता अरवल संजय कुमार ने जाकर नव वर्ष के अवसर पर पूजा अर्चना किया इस अवसर पर स्थानीय विद्वान पंडितों ने भगवान की विधिपूर्वक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाए।
इस दौरान इस स्थल को और विकसित करने के लिए स्थानीय लोगों को भरपूर सहयोग करने की अपील भी की गई पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उत्तर देते हुए इन्होंने कहा कि अपारसम्हर्ता के के पद पर 10 अगस्त को अरवल जिले में योगदान दिया है। अपर समाहर्ता ही भू सर्वेक्षण का भी कार्य देखते हैं।
जिसके कारण क्षेत्र भ्रमण के दौरान रैयतों द्वारा सर्वेक्षण कर्मियों के द्वारा गड़बड़ी करने और सुधार के बदले में राशि की मांग करने की शिकायत की जिसके आलोक में क्षेत्र में घूम-घूम कर रैयतो से जानकारी ली गई इस दौरान किसानों ने एक स्वर से गड़बड़ी करने का आरोप लगाया जांच के क्रम में यह पाया गया कि कई शिविर के सर्वेक्षण बगैर जांच पड़ताल के रैयती जमीन को सरकारी जमीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं इसका मुख्य कारण सुधार के नाम पर रैयतो से राशि वसूलने की मंशा साफ हो रही थी जिसकी जांच टीम गठित कर कराई गई इस दौरान जांच टीम को भी बरगलाने की कोशिश की गई लेकिन सर्वेक्षण कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों में कमियां पाई गई |
जिसके विरुद्ध में सर्व कार्यालय पटना को कार्रवाई के लिए लिखा गया सर्व कार्यालय को विभागीय कार्रवाई वेतन बंद करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने के लिए भेजा गया हालांकि व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करने वाले तीन कर्मियों पर स्थानीय थाना में प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है जिसके कारण वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण सर्वे का कार्य चलाया जा रहा है खासकर किसानों के द्वारा शिकायत की जगह अब हर जगह प्रशंसा हो रही है इस कार्रवाई से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं।
वही सर्वे कमी भी कानून के भय से सही कार्य करेंगे तो हमारा खतियान फूल प्रूफ बनेगा इन्होंने बताया कि भू सर्वेक्षण का कार्य हर हाल में गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा ताकि रैयतों को किसी प्रकार का सामना न करना पड़े अगर किसी प्रकार की परेशानी किसानों को होती है तो इसकी जानकारी दे सकते हैं।