अरवल। जिला में नववर्ष का उल्लास और उमंग गांव की गलियारों से लेकर चौक चौराहा पर देखी गई इस अवसर पर लोगों ने नववर्ष का स्वागत जोर शोर से किया. रविवार की रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंचा तो लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए बधाइयां दिया साथ ही कई स्थानों पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी किया नए साल का उमंग शाम होते ही दिखाई देने लगा था।
जहां युवा पहले से ही तैयारी में लगे हुए थे सोमवार को सुबह से लोग पिकनिक की तैयारी में जुट गए। गांव से लेकर शहर तक लोग पिकनिक मनाने के लिए अपने चयनित स्पॉट पर जाते दिखाई दिए। जगह-जगह युवा समूह बनाकर पिकनिक की तैयारी में लगे दिखाई दिए। अरवल के सोन दियारा में युवाओं की टोली जगह-जगह बालू के रेत के बीच तो कही सोन नदी के टापू पर पिकनिक का आनंद उठाते हुए देखे गए।
इसके अलावा कहीं-कहीं युवाओं को डीजे के धुन पर थिरकते हुए भी देखा गया। इसके साथ ही सोमवार को सुबह से जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. लोग नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपना दिन का शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना से किये। वही अरवल से काफी संख्या में लोग नए वर्ष का शुभारम्भ तीर्थाटन से किया. निजी गाड़ियों से समूह बनाकर लोग झारखण्ड के रजरप्पा तो कोई देवघर तो कोई उतर प्रदेश के विंध्याचल और कशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकल गए। लोगों ने अपने इष्टदेव के दर्शन कर नए वर्ष का शुभारम्भ किये।
रात के बारह बजे के बाद कुछ देर तक मोबाईल का नेटवर्क जाम रहा। इस अवसर पर लोगों ने अपने सगे संबंधियों दोस्तों और चाहने वालों को देर रात्रि से वाट्सअप, फेसबुक पोस्ट और मैसेंजर के जरिये एक दूसरे को बधाई देते देखें गए नववर्ष के पहला दिन अरवल शहर में सन्नाटा छाया रहा। बस ऑटो हड़ताल के कारण बाजार में भीड़ नहीं थी। बढ़ी ठंड के कारण अधिकतर लोग अपने अपने घरो में कैद थे। सड़क पर बहुत कम लोग दिखाई दिए। बाजार की दुकाने लगभग नए वर्ष के स्वागत में अधिकतर बंद दिखाई दिया।