अरवल । रैयतों का खाना पूरी पर्चा गलत और पैसा लेकर सुधारने के आरोप में सर्वेक्षण अमीन पर प्राथमिक किया गया है मिली जानकारी के अनुसार राजेश्वर प्रसाद मलिक को अंचल कुर्था के राजस्व ग्राम वर्तमान में सिकरिया थाना नंबर 130 आवंटित किया गया था।
भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम में आवंटित राजस्व ग्राम का प्रपत्र सात की एंट्री के बाद प्रपत्र सात खाना पूरी पर्चा का वितरण किया गया प्रपत्र सात के वितरण के बाद अधिकतर रैयतों का खानापूर्ति पर्चा गलत पाया गया।रैयतों द्वारा लगाए गए आरोप के विरुद्ध में राजस्व अधिकारी सह कानूनगो मोनिका आनन्द व शिविर प्रभारी दीपू गुप्ता शिविर संख्या दो और तीन से कराया गया जिनके द्वारा जांच में काफी गड़बड़ी पाई गई।
संबंधित राजस्व गांव में जाकर पैसे लेने की सत्यता की जांच की गई तो रैयतों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज किया गया कि पैसा लेकर विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया गया है और पैसा नही देने के कारण खानापूर्ति पर्चा गलत निर्माण किया गया है सत्य पाया गया हालांकि इस आरोप की पुस्टि के लिए दुबारा भी जांच कराया गया जिसकी जांच सतेंद्र प्रसाद सिन्हा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह अंचल नोडल एवं संजीव कुमार सिन्हा सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय द्वारा जांच किया गया तो उनके कार्यो में काफी गड़बड़ी पाई गई।
अपार समर्थ संजय कुमार के द्वारा किसने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया जिसके परिणाम स्वरूप जांच पड़ताल की गई और दोषी राजस्व अमीन पर कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई इस प्रकार के कदम उठाए जाने से किसानों में वरीय पदाधिकारी के प्रति विश्वास के साथ उम्मीदें जगी है हालांकि पूर्व में भी किसानो की शिकायत पर भू सर्वेक्षण में अनियमितता बरतने वाले पर कार्रवाई की जा चुकी है जिसके कारण भू सर्वेक्षण में लगे कर्मी के कान खड़े हो गए हैं।