अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि सभी चयनित मिलरों को निर्धारित मात्रा के अनुसार एफ०आर०के० उपलब्ध करायें ताकि मिलरों को अनावश्यक रूप से सी०एम०आर० तैयार करने में विलंब न हो।
धान अधिप्राप्ति की धीमी गति को लेकर क्षोभ व्यक्त किया गया एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को कड़ा निदेश दिया गया कि भ्रमणशील रहते हुए किसानों को पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जानकारी देंगे एवं धान अधिप्राप्ति में गति लायेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के माध्यम से किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायेंगे।