अरवल । श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नूतन मंदिर में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निर्मित पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम दक्षिण बिहार अरवल पूजित अच्छत वितरण कार्यक्रम के लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर अरवल में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शैलेश चौरसिया के द्वारा एक बैठक किया गया इस बैठक में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम पर चर्चा हुआ आगामी एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक अरवल जिला के सातों मंडल के प्रत्येक घरों में अक्षत वितरण हेतु योजना बनाया गया।
सातों मंडल में कलश और अक्षत 27 दिसंबर को भेज दिया जाएगा 22 जनवरी को अरवल जिला के सभी मठ मंदिर में सुबह भजन कीर्तन एवं संध्या में घी का पांच दीपक सभी घरों में जलने का निर्णय लिया गया इस मौके पर अरवल पूर्व विधायक चितरंजन कुमार जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजय कुमार गौ रक्षा प्रमुख इंदल सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सुरेंद्र चौधरी, शंकर साहनी सोनू कुमार शामिल थे।