करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के द्वारा दिए गए बलिदान को नमन करने के लिए हम लोग वीर बाल दिवस मनाते हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश वर्ष के अवसर पर इन दोनों वीर सपूतों की याद में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह कम उम्र में बहादुरी के साथ मुगलों का सामना किया था।
मुगल शासक के द्वारा दोनों पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव बनाया गया। लेकिन इन्होंने इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया। जिसके फल स्वरुप मुगल शासक ने इन्हें जिंदा दीवाल में चुनवा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। यह प्रधानमंत्री के द्वारा उठाया गया एक प्रशंसनीय कदम है।
इस देश में सिख धर्म के प्रति भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदर का भाव रखती है। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरदार रणविजय सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोग हमेशा देश की रक्षा में अपनी तलवार खींचते रहते हैं ।जब भी भारत पर आक्रमण हुआ सिख समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी बहादुरी दिखाई। आज हम पूजनीय गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को नमन करते हैं। जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन इस्लाम धर्म कबूल नहीं किया।
इस मौके पर चाय बिस्कुट का वितरण लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ,भाजपा उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा, सरदार अनिल सिंह, सरदार उमेश सिंह, सरदार राकेश सिंह, सरदार राम सिंह ,सरदार विजेंद्र सिंह, स्वर्ण कुमार, भाजपा नेता दीपक शर्मा, मुकुल पटेल, रमेश पांडे समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।