विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी वाली एलईडी वैन मंगलवार को बिक्रमगंज प्रखंड के जोंही पंचायत चौक पर पहुंची। जहां नोडल पदाधिकारी राम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका संचालन लोक सेवक नवीन चंद्र शाह ने की।
श्री शाह ने मोदी सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट किया तथा इसे लाभ लेने का आग्रह किया। सरकारी अधिकारियों और कर्मियों ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आग्रह किया। लाभार्थियों से जन संवाद कार्यक्रम भी किया गया।
पंचायत के मुखिया शहनाज खातून, मोहम्मद कलामुद्दीन मंसूरी ने हमारा संकल्प विकसित भारत का शपथ दिलाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस कार्यक्रम में सरकारी कर्मी के रूप में विश्वजीत सिंह, मनीष कुमार, भूषण कुमार, विकेश कुमार, पंकज सिंह, ललन प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, उर्मिला देवी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सतीश कुशवाहा, ललन सिंह, वार्ड सदस्य पुरुषोत्तम सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्रीनिवास राम, प्रदीप कुमार,
उप मुखिया बलिराम सिंह, प्रताप राम, विनोद सिंह, केल खान, सुल्तान खान, मौला खान, नौशाद खान, संजीव दुबे, उपेंद्र सिंह, रंजन सिंह, मकसूद खान, लाल बाबू मंसूरी, साजदा खातून सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।