अरवल । राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर तेज रफ्तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वलिदाद बाजार निवासी सिकंदर शर्मा 48 वर्ष प्रतिदिन की तरह सड़क के साईड में बना नाले के ऊपर से जा रहे थे। तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही गिट्टी लदे बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया जिस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उक्त ट्रक ने दूध का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को भी जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दूध ब्यवसाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले में बताया जा रहा है कि रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राजा बिगहा का रहने वाले 42 वर्षीय उमेश कुमार प्रति दिन की भांति बाईंक से दूध लेकर वलिदाद बाजार में चाय की दुकान पर दूध देने आए थे। बाइक रोककर दूध देने के लिए उतर ही रहे थे तभी उक्त ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिस कारण दूध व्यवसाई उमेश कुमार सड़क से दूर जा गिरे। तत्काल ग्रामीणों ने दोनों व्यक्ति को ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने सिकंदर शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। लेकिन घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया ।
जहा वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। दुर्घटना से संबंधित गिट्टी लोडेड ट्रक भागने में सफल रहा है। लोडेड ट्रक को लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है।