Bakwas News

डाकघर में खाता खुलवाये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पायें- विनय कुमार दुबे

अरवल । बिहार डाक परिमंडल के द्वारा पूरे राज्य में अपनें किसान भाईयों बहनों को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलवानें का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत किसी भी निकटतम डाकघर में एनपीसीएल से जुड़ा हुआ आई पीपी बी खाता खुलवा कर ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त की जा सकती है। उक्त बातों की जानकारी सहायक डाक अधीक्षक अरवल विनय कुमार दुबे के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000/- का वार्षिक वित्तीय लाभ सभी किसानों को दिया जाता है।

 

इस अभियान का मूल उद्देश्य है कि बिहार राज्य का एक भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ राशि पाने की सुविधा पाने से वंचित न रह जाए। इस अभियान को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जोड़ कर चलाया जा रहा है।

 

इसके तहत भारत सरकार के अन्य योजनाओं यथा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, महिला सम्मान बचत-पत्र योजना व सुकन्या समृद्धि योजना को हर घर एवं हर व्यक्ति तक पहुँचा कर समृद्धि सुनिश्चित करने की पहल की गई है। बहुत ही आसान प्रकिया के तहत किसी भी डाकघर में खाता खोला जा सकता है, जिसके लिए आधार, मोबाईल नम्बर व खाता खोलने हेतू न्यूनतम 200/- रूपये साथ लाना होगा। किसी भी डाकघर में जा कर या डाकिया से संपर्क कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

 

इस अभियान के उद्देश्य के पूर्ति हेतू कृषि सहायक, किसान सलाहकार, स्थानीय गैर सरकारी संगठन व जन प्रतिनिधि का सहयोग भी लिया जा रहा है। अतः सभी किसान भाईयों/बहनों से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द नजदीकी डाकघर में संपर्क कर खाता खुलवायें व किसान सम्मान निधि की राशि पायें। “आज ही आयें, आज ही खाता खुलवायें, ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ राशि पायें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment