अरवल । जिले के पायस मिशन स्कूल रोजापर के प्रांगण में क्रिसमस दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पास्टर कमलेश कुमार पास्टर लाज रस दिना कुमार सुरेश कुमार सिंह एवं पास्टर संदेश कुमार ने भाग लिया आगत अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान प्रभु यीशु का जन्मदिन केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर सभी बच्चों को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं के साथ-साथ टॉफी एवं मिठाइयां भी बांटी गई स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से आगत अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार की नृत्य के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्मदिन से संबंधित संगीत प्रस्तुत की गई।
इस दौरान विश यू मैंरी एवं मसीहा मसीहा पैदा हुआ है तथा जिंगल बेल जिंगल बेल के गाने पर बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया विद्यालय के निर्देशक राजकुमार प्राचार्य सोनम मिश्रा ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को क्रिसमस एवं नववर्ष की अग्रिम बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकुमार प्राचार्य सोनम मिश्रा कोऑर्डिनेटर प्रेम राजवंश श्याम सुंदर शर्मा कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक और शिक्षकाएँ उपस्थित थे।