Bakwas News

23 दिसंबर को सूर्य देव ऑटोमोबाइल्स अरवल के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन

अरवल । 23 दिसम्बर को सूर्य देव ऑटोमोबाइलस अरवल के द्वारा जिला नियोजनालय, अरवल के तत्वाधान में जॉब कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय, अरवल में किया जा रहा है। जॉब कैम्प 10:30 बजे पूर्वाहन से 3 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। चयन की प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी।

 

इसके तहत वर्कशॉप मैनेजर फ्लोर इंचार्ज सर्विस मैनेजर रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर स्कूटीव के पद पर कार्य करने हेतु पांच रिक्त पद जिसमें 3 सीटें पुरूषों के लिये और 2 सीटें महिलाओं के लिए किया गया है।

 

रिसेप्शनिस्ट कस्टमर केयर स्कूटीव के लिए 12वीं पास के साथ डिप्लोमा क्वालिफाईड इच्छुक उम्मीदवार जिनकी उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थी को प्रति माह नव हजार से दस हजार के साथ बोनस और पी एफ (पदानुसार) दिया जायेगा। नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को अरवल में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

 

स जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एन सी एस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या नियोजनालय कार्यालय में आकर निबंधन करा सकते है।

 

अभ्यर्थी को निवास (पते) से संबंधित प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता के सारे प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटो साथ लाने के लिए अनिवार्य किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment