करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित गोकुल मार्केट में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव एस एम सगीर ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार एवं उनके अधिकारों पर कुठाराघात करने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन ,बौद्ध धर्म इत्यादि मानने वाले लोगों के साथ आरएसएस के द्वारा मनमानी की जा रही है।
संविधान में अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए जो नियम बनाए गए हैं उस नियम का उल्लंघन करने की घटनाएं बढ़ती चली जा रही है। इन्होंने सरकार से मांग किया कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर कुठाराघात करने की घटनाओं पर विराम लगाया जाए तथा जिन लोगों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सजा दिलाई जाए। इस मौके पर उमेश ठाकुर, नीलम देवी, पंकज कुमार, रफीक आलम समेत कई लोग उपस्थित थे।।