करपी,अरवल । शराब के नशे में चूर होकर शनिवार की रात हंगामा कर रहे पियक्कड़ को पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसैनी बीघा गांव निवासी धनराज कुमार नामक युवक शराब पीकर देर रात हंगामा कर रहा था।
इसकी करतूत से परेशान पड़ोसियों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसी सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जो लोग भी असामाजिक कार्य करेंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।