Bakwas News

पंचायत सरकार भवन के शीघ्र निर्माण के लिए समीक्षा

अरवल । पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने हेतु पचास डी० भूमि पंचायत मुख्यालय में चिन्हित करते हुए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा सभी विभागों , शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर कड़ी निगरानी एवं निरीक्षण के फलस्वरूप आज अरवल जिला अन्तर्गत 64 पंचायत सरकार भवन के लक्ष्य के विरुद्ध 32 पंचायत सरकार भवनों की स्वीकृति दी जा चुकी है।

 

जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि पुनः पांच पंचायतों को बेलखरा, नरगा, हैबतपुर, खभैनी एवं जयपुर में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना को अर्न्तविभागीय, निःशुल्क एवं स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जबकि पूर्व में भी 14 पंचायत सरकार भवनों में कार्य संचालित भी करवा दिये गये है। शेष 13 पंचायत सरकार भवनों हेतु चिन्हित भूमि का अभिलेख समर्पित करने हेतु अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अंचल अधिकारियों को कड़े निदेश दिये जा चुके है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment