कुर्था,अरवल। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित तकेया गांव निवासी मीना देवी ने दो लोगों के विरुद्ध एससी एसटी अधिनियम के तहत कुर्था थाने में आवेदन दी है। आवेदन में उन्होंने दो लोगों को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने एवं गाली गलौज का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमे एक तकेया गांव के रहने वाले हैं तथा दूसरा ढोन्ढ़रा गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं।