Bakwas News

पुनपुन नदी पर अवस्थित पुलों के संपर्क पथ का कार्य प्रारंभ

अरवल । पुनपुन नदी पर अवस्थित पुलों के संपर्क पथ जो लगभग 10-15 वर्षों से आधा-अधूरा निर्माण के कारण निर्मित पुलों का उपयोग नहीं हो पा रहा था। विभिन्न श्रोतों से जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि इन संपर्क पथ के निर्माण हेतु बड़ी राशि का अनावश्यक अपव्यय किया जा रहा है।

 

इसी क्रम में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए तीनों पुलों के संपर्क पथ यथा शेरपुर, अकरौजा एवं भगवतीपुर कुसरे के निर्माण से जुड़े सभी अभियंताओं एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम के सभी अभियंताओं एवं संवेदक को कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय पर पूर्ण नहीं करने हेतु कड़ी नाराजगी जताई गई।

 

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग, पुल निर्माण निगम के सभी अभियंताओं, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संवेदक को कड़ा निदेश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर उक्त तीनों पुलों का संपर्क पथ निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र इसे पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

 

परिणामस्वरूप भगवतीपुर कुसरे संपर्क पथ का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है एवं ससमय पूर्ण भी कर लिया जाएगा। शेरपुर एवं अकरौंजा पुल के संपर्क पथों का निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। विदित हो कि ये तीनों पुल सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड में अवस्थित हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment