Bakwas News

अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित सूचना पुलिस को दें – थानाध्यक्ष

करपी,अरवल । अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज थाना में पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष दीपू मंडल ने किया ।गत माह से इमामगंज बाजार में व्यवसाईयों से लगातार रंगदारी मांगने की घटना घट रही थी तथा बाजार में रंगदारी को लेकर फायरिंग भी हुई थी।

 

हालांकि इस मामले में पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी भी की गई है ।फिर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। थाना अध्यक्ष के द्वारा इसके पूर्व भी बाजार के व्यवसाईयों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया था। एक बार पुनः सोमवार को व्यवसाईयों के साथ इमामगंज थाना में बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक में सभी व्यवसाईयों से थाना अध्यक्ष ने अनुरोध किया कि अपराध एवं रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए व्यावसायी पुलिस का साथ दे। किसी भी प्रकार की इस तरह की कही कोई घटनाएं होती है तो इसकी त्वरित सूचना पुलिस को दिया जाए ।जिससे कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए इस प्रकार के गलत धंधे में शामिल लोगों को जेल भेज सके।

 

व्यवसायियों के द्वारा भी अपनी बातें रखी गई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इमामगंज बाजार में शांति व्यवस्था कायम करना उनका मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए लगातार यहां के व्यवसाईयों के साथ मिलकर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर इमामगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर सिन्हा समेत कई गण्या मान्य लोग उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment