Bakwas News

स्वास्थ्य संविदा कर्मी ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

अरवल। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिला में कार्यरत सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के जिला सचिव विकास कुमार दुबे एवं जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि संघ के द्वारा संविदा पर कार्य करने वाले कर्मियों के संबंध में कई बार स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन आज तक सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

 

इन्होंने बताया कि अरवल जिला में कार्यरत सभी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल ,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं एएनएम, जीएनएम ,डाटा ऑपरेटर, कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी एवं अन्य संविदा कर्मी के वेतन पुनरीक्षण, नियमितीकरण, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर लागू किए जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।

 

संघ के नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत कर्मियों की बहाली की गई है। इनका वेतन भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा किया जाता है। इन कंपनियों के द्वारा वेतन की राशि काटकर इन्हें कम राशि दी जाती है। संघ ने मांग किया कि सरकार आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए कर्मियों के सीधे स्वयं अपने स्तर से उनके खाता में वेतन इत्यादि का भुगतान करें।

 

प्रदर्शन में करपी के स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर, लेखपाल, काउंसलर नीतीश कुमार, डॉक्टर चंदन कुमार, डॉक्टर आयुष शरण शामिल थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment