अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल के समक्ष कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायते की जा रही है कि अरवल जिलान्तर्गत कतिपय पंचायतों में संबंधित मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवनों में किये जाने वाले कार्यों का निष्पादन अपने आवास पर ही कराया जा रहा है। जो किसी भी दृष्टिकोण से मान्य नहीं है।
वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल एवं सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, अरवल जिला को कड़ी फटकार लगाते हुए निदेशित किया गया कि 24 घंटे के अंदर ऐसे पंचायतों की पहचान करते हुए पंचायत सरकार भवनों में किये जाने वाले कार्यों को उसी पंचायत के किसी सरकारी भवन में ही संचालित कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि भविष्य में यदि इस तरह की सूचनाएँ प्राप्त होती हैं तो संबंधित पंचायत सचिव, मुखिया एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।