Bakwas News

रूद्र महायज्ञ के दूसरे दिन परिक्रमा में लगी रही श्रद्धालूओ की आपार भीड़

अरवल। शहर मुख्यालय बस स्टैंड के समीप बाबा गरीबा स्थान मंदिर के स्तिथ, रूद्र महायज्ञ के दूसरे दिन, परिक्रमा में श्रद्धालुओ की अपार भीड़ लग रही है| यज्ञ समिति के मिडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया की यहां पर भक्तजनों का दूर-दूर आना हो रहा है,यज्ञशाला में ख़ासकर महिलाओं की परिक्रमा में भागीदारी अत्यधिक देखने को मिल रही है।

 

उन्होंने कहा की यज्ञकर्ता मनीष कुमार सोनू एवं अध्यक्ष शैलेश चौरसिया के नेतृत्व में,यज्ञसमिति की ओर से संध्याकाल में पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक, कथावाचक का आयोजन श्री देवकीनंदन भारद्वाज जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन गकिया जा रहा है,इसके साथ ही वृन्दावन के कलाकारों के द्वारा रात्रि आठ बजे से ग्यारह बजे तक रासलीला का भी आयोजन किया गया है,यज्ञशाला के इर्द-गिर्द हाई जंप,घिरनी झूला,नाव झूला,ट्रेन झूला,डांसिंग झूला,कई प्रकार के झूलो से मेला लगी हुई है,साथ ही आस-पास में चाट-पकोड़े का स्टॉल एवं कई अन्य वस्तुओ की प्रतिष्ठान व श्रृंगार की दुकान से इस यज्ञशाला के मेले में रौनक भीड़ अत्यधिक देखते बन रही है

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment