अरवल । भारत सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रामपुर चौरम में आयोजित शिविर में उत्साहित युवकों को डाकघर के योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहायक डाक अधीक्षक बी के दुबे के द्वारा दी गई इस दौरान इनके द्वारा बताया गया कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर बचत करने की भावना को बढ़ावा देना है इसके लिए सरकार ने निवेश करने वाली निवेशकों के लिए उच्च ब्याज दर के साथ-साथ कर में छूट का प्रावधान भी किया गया है डाकघर बचत योजना में केवल एक ही नहीं अनेक प्रकार की स्कीम शुरू की गई है।
सभी वर्ग के लोगों के लिए कोई ना कोई स्कीम रखने का प्रयास किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में निवेश कर सकें सामान्य खातों की तरह सुकन्या समृद्धि पब्लिक प्रोविडेंट फंड समेत सरकार की विशेष बचत योजनाओं के अंतर्गत खुलवाए गए खातों में ऑनलाइन पैसे जमा किए जा सकते हैं इसके तहत इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक रिकरिंग डिपॉजिट सुकन्या समृद्धि अकाउंट या पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाते में पैसा जमा किया जा सकता है।
पैसा जमा करने के लिए खाताधारक को आईपीपीबी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा इस ऐप के माध्यम से खाताधारक किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और खाते का बैलेंस भी देख सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस रैकरिंग डिपॉजिट मैं 5 साल के लिए निवेश की पूरी जानकारी देते हुए बताया गया की तिमाही आधार पर कंपाउंड ब्याज का फायदा मिलता है इसी प्रकार पोस्टल विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।