अरवल ।राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में जिला कमिटी तथा सभी प्रखण्ड अध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष के साथ बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमे लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुथ लेवल कमिटी को और मजबूत बनने पर चर्चा क्रिया गया वरीय नेता राम नरेश यादव ने कहा कि पिछले लोक सभा का चुनाव हमलोग बहुत कम वोटो से जीत से पीछे रह गए थे जिसका मलाल आज भी है।
अबर बार पुरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पार्टी के हित मे काम करना होगा तभी विजय प्राप्त होगी बैठक में घनश्याम प्रसाद वर्मा अर्जुन यादव अभय यादव शंभू यादव महाराणा यादव धनजय कुमार उमेश यादव डोमन दास रामबाबू यादव जय राम सिंह राम नरेश यादव राम बाबू चौधरी कृष्णा यादव मनोज कुमार संजय यादव उमेश्वर यादव इत्यादि लोगों ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में पार्टी के जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना अपना पक्ष रखा। और सभी लोगों ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर विश्वास जताते हुए कहा कि देश का अगला नेतृत्व हमारे नेता के हाथों में होगा।