अरवल। राष्ट्रीय जनता दल का जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता राम आशीष सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया ।
इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा अर्जुन यादव अभय यादव श्याम शंभू यादव महाराणा यादव धनंजय कुमार उमेश यादव डोमन दास रामबाबू यादव जय राम सिंह रामनरेश यादव रामबाबू चौधरी कृष्ण यादव मनोज कुमार संजय यादव उमेश्वर यादव इत्यादि लोगों ने प्रखर व राष्ट्रवादी तथा समाजवादी नेता देवमुनि यादव एवम अरवल के जाने माने नेता रामाशीष सिंह यादव को संयुक्त रूप से पार्टी की ओर से श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके विचारों तथा कृत्यों एवम आदर्शो को याद किया गया।