कुर्था,अरवल। मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक पार्ट टू 2022 का परीक्षा प्रखण्ड क्षेत्र के शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय कुर्था व एस बी ए एन कॉलेज दरहेटा लारी में शुरू हो गया। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन के साथ विश्वविद्यालय के द्वारा भी व्यापक इंतेजाम किया गया है। इन दोनों केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक के देख रेख में परीक्षा आयोजित की जा रही है।
शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रो रमेश प्रसाद सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ वीरेंद्र सिंह ने बतायाकि स्नातक खण्ड दो के परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 476 उपस्थित हुये जबकि 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 689 उपस्थित व 9 अनुपस्थिति रहे। परीक्षा का कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिये वीक्षकों के साथ केंद्राधीक्षक निरीक्षण कर रहे है।