अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 41 परिवादियों के फरियाद को सूना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारीज, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, मुआवजा, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, आपदा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह निवासी उपेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि अरवल बस स्टैण्ड का दीवार तोड़वाकर किसी खास व्यक्ति को पान दूकान खोलने हेतु टूना शर्मा द्वारा जगह दिया जा रहा है। जाँचोपरांत उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को त्वरित जाँच कर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पिढो निवासी गुरुदेव रजवार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मैं जन्म से अंधा व्यक्ति हूँ तथा मेरी पत्नी संगीता देवी विकलांग है। मेरे परिवार का कोई सहारा नहीं है। मेरी पत्नी को स्कूल में खाना बनाने से संबंधित कार्य दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा मामले को अति आवश्यक समझते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिए गए।
वंशी थाना स्थित ग्राम माली निवासी सहेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। पहले मुझे लाल राशन कार्ड बना हुआ था, जो निरस्त हो गया है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया पर अबतक राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।