Bakwas News

शौचालय विहीन परिवार को शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खुदवा कर किया गया प्रेरित — जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में  जिला स्तर पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता के थीम पर रंगोली का निर्माण किया गया। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया।

 

मानव श्रृंखला में सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी एवं आम जन ने भाग लिया। मानव श्रृंखला के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हम सबो की जिम्मेवारी है। हम सब लोग मिलकर अपने गाँव और शहर को सुन्दर बनायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से स्वच्छता शपथ दिलाया गया कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देगे, साथ ही प्लास्टिक का ना ही करेंगे उपयोग और ना ही करने देंगे।

 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों मे संपूर्ण आच्छादन की प्राप्ति हेतु किसी कारणवश छूटे हुए एवं नए परिवारों को शौचालय से आच्छादित करते हुए व्यक्तिगत शौचालय के अलावा भूमिहीन परिवारों को शौचालय की सुलभता हेतु सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण भी कराया जाना लक्षित है, जिससे खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर भदासी ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 14 अंतर्गत चिन्हित शौचालय विहीन परिवार तेतरी देवी के घर में शौचालय निर्माण हेतु गड्ढा का खुदाई किया गया और उन्हें यथाशीघ्र शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।

 

 

समुदाय के साथ संवाद के दौरान ग्रामीणों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत उपयोगिता शुल्क देने हेतु प्रेरित किया गया। भूमिहीन परिवार को शौचालय की सुलभता हेतु ग्राम पंचायत भदासी में जिला पदाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, निदेशक, डी०आर०डी०ए अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment