अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की मौजूदगी में जिलान्तर्गत अहियापुर छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अहियापुर छठ घाट पर एस डी आर एफ की टीम के साथ बोटिंग के माध्यम से घाट की गहराई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
साथ ही छठ घाट पर महिला शौचालय की भी व्यवस्था की गई थी. जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी की प्रशंसा की गई।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा घाट पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, महिला को वस्त्र बदलने हेतु अस्थाई कमरा घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति एवं मेडिकल टीम की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया।
छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान रखा जाय इसका भी निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपदा पदाधिकारी नगर परिषद कार्यपालक मौजूद थे।