अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे महा समकालीन अभियान के तहत कुर्था पुलिस ने छापामारी कर 25 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ छ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
वही अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारी पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी जो भी इस धंधे से जुड़े हैं हुए लोग अच्छे काम करें तभी परिवार खुशहाल हो सकता है उन्होंने शराब बेचने एवं शराब का सेवन करने से लोगों को मना किया एवं अच्छे जिंदगी जीने के लिए लोगों से अपील किया।
वहीं उन्होंने बताया कि कुर्था पुलिस ने छ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं लीटर शराब बरामद किया जिसमें शराब के मामले में फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के उपेंद्र मोदी पिता रामदास मांझी मुसहरी पेनाठी, जितेंद्र मांझी पिता चनारीक मांझी मुसाढ़ी, बढ़न मांझी पिता रामाश्रय मांझी मूसाढ़ी,कुर्था बाला के सुनील कुमार अवधेश चौधरी को किया गया गिरफ्तार वही एक जबकि एक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
थाना कांड संख्या 410/23और 411/23 मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत और उपेन्द्र मांझी अपराधिक इतिहास कुर्था थाना कांड संख्या 111/20 धारा के तहत 147/148/149/448/341/323/302/427/504/ भा0 द0 वि0 में आरोपित थे।