अरवल । जीविका, प्रखंड क्रियान्वयन इकाई वंशी सदर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय – कौशल्य योजना के अंतर्गत वंशी प्रखंड परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया।
जिला पदाधिकारी ने रोजगार मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से युवा आगे की नियमित पढ़ाई नहीं कर पाते और घर पर बेरोजगार ही रहते है या असंगठित क्षेत्र में रोजगार करने को विवश रहते हैं, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार मेलों के माध्यम से संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर लाभकारी हो सकते है।
उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहें कार्यों को भी सराहा रोजगार मेले में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। लोग विभिन्न काउंटर पर पूछताछ कर जानकारी का लाभ लेते रहे। रोजगार मेला में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहें युवक एवं युवतियों को जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मेले में युवाओं को सीधे रोजगार प्रदान करने हेतु कुल 15 कंपनियों, प्रशिक्षण सह रोजागर हेतु 3 प्रोजेक्ट IMPLEMETATION एजेंसी प्रशिक्षण सह स्वरोजगार हेतु PNB RSETI, DRCC (student credit Card) ने भाग लिया। कुल लगभग 654 युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन्न कंपनियों एवं PIA द्वारा निबंधन कराया। जिसमें 298 युवाओ को सीधे रोजगार हेतु निबंधित किया गया है तथा DRCC में 94 एवं PNB RSETI में 214 लोगों ने प्रशिक्षण सह स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया। रोजगार मेले में कुल 31 युवाओं को जिला पदाधिकारी एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक के द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सी डी पी ओ और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के साथ अन्य उपस्थित रहे।