अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा खेल भवन गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि खेल भवन की समुचित साफ-सफाई कराई जाए, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए एवं वहां पर रख उपकरणों /उपस्करो को व्यवस्थित किया जाए ताकि वह खराब ना हो एवं उनका उपयोग किया जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन की मरमती कराने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण हेतु निदेश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा खेल भवन में प्रतिनियुक्ति बलों के बारे में भी पृच्छा की गई एवं आवश्यक बलों की तैनाती के लिए निदेशित किया गया।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,जिला खेल पदाधिकारी,विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद थे।