अरवल । बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर (बेल्ट्रान) संघ, बिहार पंजीयन संख्या- 4229 / 2022 तथा राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेटर एकता मंच बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से आहवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में मो0 सफदर इमाम जिला अध्यक्ष एवं सचिव राजेश कुमार आनंद के संयुक्त अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अरवल जिला के प्रखण्ड परिसर अरवल में आयोजित किया गया।
जिसके आलोक में अरवल जिला इकाई पूरे जोर सोर से इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर आई०टी० बॉय / गर्ल उपस्थित होकर अपने संवर्ग की सेवा समायोजन हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शुरूआत किया गया।
जिसमें सरकार की सेवा समायोजन की माँग को लेकर एकजुट हुए | बेल्ट्रॉन के द्वारा सभी विभागों एवं मुख्यालय स्तर से जिला पंचायत स्तर पर हम सभी लगभग 20 वर्षो ‘से कार्य कर रहे हैं एवं सरकार के द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपनायी जा रही है। हमलोगों के सरकार से वेतन के नाम पर G.S.T के रूप मे 18% की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जा रही है, जिसमें सरकार के प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा बेल्ट्रॉन एवं बेल्ट्रॉन द्वारा प्राइवेट कम्पनी उर्मिला इन्फोटेक को फायदा दिया जाता है। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
साथ ही प्रदर्शन में यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 06.11.2023 से दिनांक 11.11.2023 तक पूरे प्रदेश की भांति जिला अरवल में भी बेल्ट्रॉन द्वारा नियुक्त सभी कर्मी काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगें। तत्पश्चात् यदि सरकार फिर भी हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल / निर्णय नहीं करती है, तो मजबूर होकर हमारे प्रदेश के सभी संघ / संगठनों के आहवाहन पर दिनांक:- 28.11.2023 एवं दिनांक 29.11.2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने पर जिला संघ विवश हो जाएगी और माँग पूरी नहीं होने पर हड़ताल क्रमबद्ध लगातार जारी रहेगी।
इस क्रम में रंजीत कुमार,उत्तम कुमार पाल, युगेश कुमार, जरीना खातून, प्रतिभा कुमारी, नन्दनी कुमारी, सौरभ कुमार, राजकिशोर, नन्द किशोर, रविकान्त कुमार, बबलु कुमार, किशोर कुमार के साथ अन्य सदस्य कर्मी मौजूद थे।