दरिहट/रोहतास: दरिहट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट बाजार से शेरपुर, अकोढ़ी गोला जाने वाले रास्ते से मोटरसाइकिल से शराब का परिवहन किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन एवं छापेमारी करते हुए दरिहट थाना की पुलिस ने दरिहट ब्रह्म बाबा के मंदिर के पास से 13.400 लीटर ब्लू लाइन देसी मसालेदार शराब,बजाज प्लैटिना एवं होंडा एसपी मोटरसाइकिल सहित चार धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया ।
विशेष जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि हिमांशु कुमार पिता रामबली प्रसाद, चंदन कुमार पिता स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पिता स्वर्गीय मुखलाल साह तीनों ग्राम+थाना दरिहट, अरविंद कुमार पिता दिनेश सिंह, ग्राम शंकरपुर थाना अकोढ़ी गोला ,जिला रोहतास के विरुद्ध बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं दिन शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा। वहीं जप्त मोटरसाइकिल के इंजन एवं चेसिस नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।